हमारे इंडिया में हर दिन कोई न कोई नया फेस्टिवल आता ही रहता है ऐसे में हमारी शॉपिंग बंद ही नहीं होती है हमें कुछ न कुछ मार्केट से लेकर आना ही होता है। और हर त्यौहार पर हम अपने लुक को कुछ खास ना बनाएं ऐसा तो हो नहीं सकता और इस चीज के लिए हम अक्सर नए सीजन में आने वाले ट्रेंड्स को ही फॉलो करना पसंद करते हैं। आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं एक ऐसा रंग जो कि इस टाइम पर काफी पॉपुलर है कई सारी सिलेब्रिटीज को इस शेड के आउटफिट्स को पहने हुए नोट किया जा रहा है अगर इस बार आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहती है तो देखें कुछ ये खास लुक्स।
नूपुर सनोंन

रिसेंटली नूपुर ने अपनी पहली फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है नूपुर को उनकी पहली फिल्म में रवि तेजा के साथ देखा गया इस दौरान नूपुर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने कई सारे लुक्स शेयर किए हैं जिसमें नूपुर ने पर्पल कलर का लहंगा लुक भी शेयर किया था इस लहंगे के बॉर्डर को सिल्वर लुक दिया गया है जिससे लहंगे का कंट्रास्ट काफी अच्छा दिख रहा है नूपुर ने अपने इस लुक को हैवी इयररिंग्स के साथ कंप्लीट लुक दिया है।
यह भी पढ़ें: गरबा नाइट के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट सेलिब्रिटी स्टाइल्स
अमायरा दस्तूर

अमायरा दस्तूर भले ही फिल्मों में कम नजर आती है पर अमायरा के लुक्स काफी हटकर और फैशनेबल रहते हैं अमायरा ने भी फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हुए पर्पल लहंगा वेयर किया था जिसमें व्हाइट कलर का भी टच दिया गया था जो की काफी खूबसूरत दिख रहा है अमायरा ने अपने इस लहंगे लुक को ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी करते हुए पूरी तरह ट्राइबल लुक दिया था।
यह भी पढ़ें: मिरर वर्क साड़ियों के इस लेटेस्ट ट्रेंड को आप भी जरूर करें फोलो
खुशी कपूर

खुशी कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने जा रही है खुशी को अक्सर ही किसी ने किसी फंक्शन में स्पॉट किया जाता है खुशी ने भी ट्रेंड को फॉलो करते हुए डिजाइनर पर्पल साड़ी कैरी की थी आप देख सकती है कि यह पर्पल साड़ी कितनी खूबसूरत लग रही है एक्ट्रेस ने इसे मिनिमल ज्वेलरी और ब्लॉक हील्स के साथ कंप्लीट लुक दिया था।