अगर पाना है एक रॉयल लुक तो ईशा गुप्ता के इन साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट 

ईशा गुप्ता एक ऐसी फैशनीस्टा है जो अक्सर ही अपने साड़ी लुक्स को एक क्वीन की तरह रिप्रेजेंट करती हैं आईए देखते हैं उनके कुछ खास रॉयल लुक्स। 

आजकल सिल्क साड़ियों का काफी ज्यादा ट्रेंड है, ईशा के इस लुक को रीक्रिएट करके बिल्कुल एक रॉयल लुक पाया जा सकता है। 

पिंक सिल्क साड़ी के साथ प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज जिसे ईशा ने हैवी नेकलेस के साथ वेयर किया है। 

क्लॉथिंग ब्रांड “मिलन डिजाइन” द्वारा इस साड़ी को डिजाइन किया गया है, अपने इस लुक को कंप्लीट लुक देने के लिए ईशा ने रेड रोज वाला हेयर बन और बहुत ही खूबसूरत हैवी जूलरी के साथ स्टाइल किया है। 

ईशा गुप्ता का यह प्लेन रॉयल ब्लू लुक साड़ी भी काफी इंस्पिरेशनल है ईशा ने इस प्लेन सी दिखने वाली साड़ी को भी बहुत ही आकर्षक तरीके से स्टाइल किया है। 

रेड बनारसी साड़ी के साथ ईशा ने गोल्डन जूलरी और हाथों में प्लेन खूबसूरत चूड़ियां कैरी की है, साथ ही अपने मेकअप को न्यूड लुक देते हुए उसे बिंदी के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

अगर आप पेस्टल कलर्स लवर है तो आप ईशा गुप्ता के इस साटिन पट्टी डिजाइन वाले साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है। 

ब्लैक कलर एक ऐसा कलर है जो बहुत ही शीक लुक क्रिएट करता है ईशा गुप्ता की यह साड़ी, जिसका कलर कॉन्बिनेशन ब्लैक और गोल्डन है बहुत ही आकर्षक और क्लासी है। 

प्रिंटेड प्लेन सिल्क साड़ी को ईशा ने थ्री फोर्थ स्लीव वाले ब्लाउज साथ ही मैचिंग डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल किया है। 

मालविका मोहनन से लें वेडिंग गेस्ट लुक के टिप्स