अगर साड़ी के साथ ओपन हेयर स्टाइल लुक क्रिएट करते-करते हो गई हैं बोर तो ट्राई करें इन अलग हेयर स्टाइल्स को
पूजा हेगडे जैसा चोटी वाला हेयर स्टाइल जिसे फूलों के साथ और भी आकर्षक लुक दिया गया है।
सान्या मल्होत्रा जैसा मिडिल पार्टेड स्लिक लुक वाला हेयर बन ट्राई करें।
आप कंगना रनौत की तरह अपने बालों को स्लीक लुक देते हुए एक बड़ा बन क्रिएट कर सकती हैं और उसे फूलों के साथ कंप्लीट लुक दे सकती हैं।
कृति सैनन का मिडिल पार्टेड स्लीक लुक वाला हाई पोनीटेल लुक काफी क्लासी दिखेगा।
आप अपने बालों को और भी आकर्षक बनाने के लिए मेसी हेयर बन ट्राई कर सकती हैं और उसे गजरे के साथ और भी आकर्षक बना सकती हैं।
सान्या मल्होत्रा जैसा कर्ली बालों वाला हेयर बन बहुत ही प्यार दिखता है साथ ही अपने बालों को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए कुछ लटों को बाहर की ओर जरूर निकले।
एक नीट और क्लीन लुक पाने के लिए आप हिना खान के इस साइड पार्टेड ट्विस्टेड हेयर बन को ट्राई कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी के साथ स्टाइल करें, जूलरी के इन क्लासी कलर्स को