काजल अग्रवाल का यह कॉर्ड सेट लुक है काफी क्लासी 

काजल ने हिंदी सिनेमा से डेब्यू किया था पर साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में उन्होंने काफी अच्छा नाम कमा लिया है। 

सोशल मीडिया पर काजल ने अपनी कुछ एलिगेंट लुक्स को शेयर किया है। 

काजल, ब्लैक बेल बॉटम पैंट और स्लीवलेस पेप्लम टॉप में नजर आ रही है। 

डिजाइनर निकिता महैसालकर ने इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइन किया है। 

एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन रखते हुए मेकअप लुक को शटल रखा है। 

कानों में डायमंड इयर स्टड और हाथों में वॉच के साथ अपने लोग को एक्सेसराइज किया है। 

ब्लैक हाई हील्स के साथ काजल ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

अपनी मेहंदी सेरेमनी को एक नया लुक देने के लिए, ट्राई करें इन कलर्स के आउटफिट

ग्रीन मिरर वर्क शरारा सेट में रकुल प्रीत