पूजा हेगड़े का दिल छू लेने वाला लुक 

सोशल मीडिया पर पूजा हेगड़े ने रिसेंटली अपने  न्यू लुक को शेयर किया है।

डिजाइनर मृणालिनी राव द्वारा इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइन किया गया है। 

आपको बता दें कि लहंगे में रेशम और जरदोजी एंब्रॉयडरी की फुल डिटेलिंग की गई है। 

एक्ट्रेस ने इसे स्लीवलेस, प्लंज स्कैलप्ड नेकलाइन वाले ब्लाउज और बॉर्डर वाले प्लेन दुपट्टे के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

पूजा ने कानों में झुमके और हाथों में खूबसूरत बैंगल्स कैरी किया है। 

एक्ट्रेस ने अपने बेस मेकअप को पूरी तरह शटल रखते हुए एक न्यूड मेकअप लुक क्रिएट किया है। 

मिडिल पार्टेड ओपन हेयर स्टाइल पूजा की खूबसूरती को और भी इनहैंस कर रहे हैं। 

इस वैलेंटाइन अगर आप भी जा रही है डेट पर तो पहनें ऐसे आउटफिट्स को, लगेंगी बहुत ही खूबसूरत

कृति सनोंन के इन साड़ी लुक्स को आप भी करें रीक्रिएट