पाना चाहती हैं एक साउथ इंडियन लुक तो कॉपी करें इन शानदार लुक्स को  

सबसे पहले हम कंगना रनौत की इस बनारसी सिल्क साड़ी पर नजर डालते हैं जिसे कंगना ने जरदोजी ब्लाउज के साथ कैरी किया है यह साड़ी आपके साउथ इंडियन लुक को कंप्लीट कर देगी। 

किसी भी पूजा या फिर विवाह जैसी रस्मों के लिए भी पूजा हेगड़े का यह पीला साड़ी लुक काफी इंस्पिरेशनल है यह साड़ी भी पूरी तरह बनारसी सिल्क से बनाया गया है। 

अगर थोड़ा हटकर लुक पाना चाहती है तो रकुल प्रीत के  इस कलर कंट्रास्ट ब्लाउज और साड़ी कांबिनेशन को फॉलो करें। 

एक सिंपल और आकर्षक लुक के लिए माधुरी दीक्षित के इस लुक को कॉपी किया जा सकता है। 

अदिति राव हैदरी की यह प्लेन रेड साड़ी बहुत ही सुंदर दिख रही है साथ ही इसका मल्टी कलर ब्लाउज इसे और भी आकर्षक बना रहा है। 

मृणाल ठाकुर का यलो और स्लीवलेस रेड ब्लाउज वाला लुक, जिससे मृणाल ने हैवी इयररिंग्स के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

पूजा हेगड़े की इस ऑरेंज शेड वाली साड़ी वेडिंग जैसे फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है पूजा ने इसे हेवी ज्वेलरी के साथ इनहैंस किया है। 

साड़ी में दिखाना है गॉर्जियस तो, देखें रेड साड़ियों के ये नए आकर्षक डिजाइंस