श्वेता तिवारी से लें ब्यूटीफुल साड़ी वेयरिंग आइडियाज
श्वेता उम्र के इस पड़ाव में भी बेहद ब्यूटीफुल और ग्लैमरस नजर आती हैं उनके साड़ी लुक से सभी को इंस्पिरेशन जरूर लेना चाहिए।
श्वेता का यह ब्लैक साड़ी लुक बहुत ही ग्रेसफुल है एमेरल्ड ज्वैलरी के साथ श्वेता ने इसे कंप्लीट लुक दिया है।
श्वेता का यह डार्क कलर की सीक्वेंस साड़ी नाइट पार्टी के लिए बेस्ट है हैवी इयररिंग्स के साथ श्वेता ने इसे कंप्लीट लुक दिया है।
इस लाइटवेट साड़ी को हल्की एंब्रॉयडरी के साथ कंप्लीट लुक दिया गया है एक्ट्रेस ने इसे ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी के साथ कंप्लीट लुक दिया है।
इस पर्पल साड़ी में श्वेता अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं साथ ही ऑपोजिट कंट्रास्ट वाला ब्लाउज लुक इस साड़ी लुक को और भी इनहैंस कर रहा है।
अगर बात करें इस कॉटन साड़ी की तो श्वेता ने अपनी सिंपल सी साड़ी को भी हॉटनेस का तड़का दे दिया है ग्रीन ज्वेलरी के साथ यह साड़ी और भी खूबसूरत नजर आ रही है।
इस लाइट कलर की पार्टी वियर साड़ी को श्वेता ने काफी स्टाइलिश लुक दिया है हैवी इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।