आदिपुरूष की सीता ने अपनी अदाओं से गिराई बिजलियां।

कृति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही है।

जिसमें वो हवा में अपनी साड़ी लहराती नजर आ रही है।

कृति की क्यूट स्माइल तो जानलेवा है।

कृति ने अपनी साड़ी के साथ खूबसूरत इयररिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया है।

कृति के माथे पर सजी बिंदी उनके लुक में चार चाँद लगा दे रही है।

कृति हर आउटफिट में बॉम्ब लगती है।

ब्लैक साड़ी में हसीना ने दिए हॉट पोज़।

कृति इन दिनों वरुण के साथ भेड़िया के प्रमोशन में लगी हुई हैं।

भेड़िया में कृति का लूक काफी हट के है।