नियॉन ड्रेस में सनी लियोन का एडोर्बल लुक।

सनी ने गोवा के बीच पर जमकर खिंचवाईं तस्वीरें।

मीन स्कर्ट और क्रॉप टॉप में सनी नखरीले पोज दे रही है।

सनी ने ब्रेसलेट, इयरिंग्स और ब्लैक बूट के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया है।

हसीना ने अपने मेकअप को रेड कलर लिपस्टिक से पॉप अप किया है।

बॉलीवुड के बाद सनी अब साउथ की फिल्मों में भी नजर आएंगी।

हाल ही में सनी की आने वाली फ़िल्म “ओह माई घोस्ट” का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

इस फ़िल्म में सनी  का रोल एक शासिका के रूप में दिखाया गया है।

ऐक्टर्स का यह शॉर्ट ड्रेस “Sazo” ब्रैंड का है।

इस ब्रैंड को “Saoni and Priya” रन करती हैं।