खूबसूरत अनारकली ड्रेस में दिया मिर्जा के शानदार लुक्स
सोशल मीडिया पर दिया ने अपनी कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है।
दिवाली डिज़ाइनर रितु कुमार का डिजाइन किया हुआ एक प्यारा सा अनारकली पहना हुआ है।
एक्ट्रेस ने अपने दुपट्टे को हाथों से सपोर्ट देते हुए कंधे पर ड्रेप किया है जिससे उनका नेक पोर्शन हाईलाइटेड होता रहे।
दिया ने कानों में हैवी झुमके और गले में चोकर कैरी किया है।
अपने बालों को स्लीक लुक देते हुए दिया ने बन क्रिएट किया है जिसे रोज के साथ कंप्लीट लुक दिया है।
दिया ने अपनी आंखों को ब्लैक स्मोकी लुक दिया है और होठों को ग्लॉसी इफेक्ट दिया है।
मैचिंग मोजड़ी और बिंदी के साथ दिया ने अपने लुक को फाइनल टच दिया है।
सुरभि ज्योति के यह सूट लुक्स हैं काफी आकर्षक
Learn more