अपने नए ड्रेसिंग स्टाइल से शहनाज ने लूटा सबका दिल।
शहनाज ने ये जबरदस्त लुक फ़िल्म फेयर कॉन्फ्रेंस के लिए क्रिएट किया था।
शहनाज ने हाल ही में दुबई में हुए फ़िल्म फेयर प्रेस कॉन्फ्रेंस को अटेंड किया।
जहाँ पर शहनाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
शहनाज के इस ड्रेस लुक में पंजाबी तड़का दिया गया है।
शहनाज के इस स्कर्ट को पंजाबी धोती की तरह क्रिएट किया गया है।
इस स्कर्ट और टॉप के साथ में शहनाज ने ऑरेंज ओवरकोट पेयर किया हुआ है।
शहनाज ने ग्लॉसी लाइट मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है।
शहनाज कैमरे के सामने जोशीले अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं।
जान्हवी कपूर का ये लुक देख लोग बस उन्हें निहारते रह गए।
find more