कहर ढाते हुए दिखी भूमि पेडनेकर स्टाइलिश व्हाइट साड़ी में

हाल ही में भूमि ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ हॉट लुक्स को शेयर किया है। 

तस्वीरों में भूमि ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ शिमरी साड़ी पेयर किया है। 

इस हॉट और स्टाइलिश साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। 

भूमि के इस साड़ी लुक को उनका स्टाइलिश ब्रेड और भी आकर्षक बना रहा है। 

भूमि ने अपने बेस मेकअप को बहुत ही शटल लुक दिया है साथ ही आंखों को मिनिमल मेकअप और होठों को ग्लॉसी फिनिश दिया है। 

बहुत ही लाइट वेट मांग टीका और नेकलेस के साथ भूमि ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। 

हाथों में खूबसूरत डायमंड रिंग्स और स्टोन बिंदी के साथ भूमि ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

अगर पाना है एक रॉयल लुक तो ईशा गुप्ता के इन साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट