ब्लैक एंड व्हाइट पैंट सूट में सोनाक्षी का ग्लैम लुक 

सोनाक्षी इन दिनों अपने आने वाले शो हीरा मंडी का प्रमोशन कर रही है। 

सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर अपना न्यू प्रमोशन लुक शेयर किया है। 

तस्वीर शेयर करते हुए सोनाक्षी कैप्शन में लिखती है कि “लिविंग लाइफ इन ब्लैक एंड व्हाइट”। 

डिजाइनर Ajiesh Oberoi ने इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइन किया है। 

चंकी इयररिंग्स सोनाक्षी के बॉसी लुक को और भी क्लासी बना रहे हैं। 

एक्ट्रेस ने अपनी आइज को बोल्ड स्मोकी लुक दिया है और होठों को न्यूड लुक दिया है। 

गोल्डन रिंग और ब्लैक स्टीलेटोस के साथ सोना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

यह होम रेमेडी आपकी स्किन को देगी नेचुरल ग्लास लुक