ब्लैक शिमरी आउटफिट में अलाया एफ का बेहद हॉट लुक 

अलाया एफ बॉलीवुड में अभी अपना करियर बनाना शुरू ही कर रही हैं। 

सोशल मीडिया पर अलाया ने अपने काफी हॉट लुक्स को शेयर किया है। 

अलाया ने तस्वीरों में ब्लैक कलर का सिक्विन आउटफिट कैरी किया है 

फैंस उनके इस लुक को देखकर काफी तारीफ कर रहे हैं। 

अलाया अपने बालों में उंगलियां फेरते हुए काफी सेक्सी सा पोज भी दे रही हैं। 

अलाया ने अपनी आइज को शिमरी टच देते हुए अपने होठों को न्यूड लुक दिया है। 

सिल्वर स्टिलेटोस के साथ अलाया ने अपने ड्रेस लुक को कंप्लीट किया है। 

ब्लू पैंट सूट में शिल्पा शेट्टी का रॉयल लुक