बॉडी फिटेड ड्रेस में हुस्न परी बनी जान्हवी कपूर 

जान्हवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, पर फिल्मों में जान्हवी ने अभी तक अपना जादू नहीं दिखा पाया है। 

अगर बात करें जान्हवी के लुक्स की तो जान्हवी अपने फैशन सेंस से सभी को पछाड़ती नजर आती हैं। 

सोशल मीडिया पर जान्हवी के कुछ खास लुक्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

बॉडी फिटेड ड्रेस पहन कर जान्हवी अपना टोंड फिगर रिवील करते हुए नजर आ रही है। 

न्यूड शेड ड्रेस में वाकई जान्हवी बिल्कुल कयामत ढाते हुए दिखाई दे रही। 

जान्हवी ने अपनी बड़ी आंखों को काजल और होठों को ग्लॉसी लुक दिया है। 

एक्ट्रेस ने अपने बालों को मिडिल पार्टेड लुक देते हुए हाथों में वॉच कैरी कर अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

साड़ी में तारा सुतारिया की स्पीचलेस ब्यूटी