केज ब्लैक ड्रेस और केज हैट लगाकर सोनम कपूर पहुंची मुंबई फिल्म फेस्टिवल में
सोनम कपूर अपने फैशन सेंस को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी मशहूर है।
रिसेंटली सोनम ने अपनी लेटेस्ट गॉर्जियस लुक्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।
सोनम ने एक ऐसा ड्रेस पहना है जिसमें उनका क्लीवेज फ्लॉन्ट हो रहा है जो की एक्ट्रेस को काफी हॉट लुक दे रहा है।
सोनम की इस खूबसूरत ड्रेस को Tamara ralph ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है।
बड़े साइज के मोतियों वाले नेकलेस और इयर स्टड के साथ सोनम ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
सोनम ने अपने मेकअप को विंग आईलाइनर का टच देते हुए होठों को बोल्ड रेड लुक दिया है।
स्लीक हेयर बन और हाई हील्स के साथ सोनम ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
अवार्ड शो में दहाड़ गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का दिखा ग्लैमरस अंदाज
Learn more