फिल्मी दुनिया के इन सेलिब्रिटीज ने भी मनाया धूमधाम से करवा चौथ
कैटरीना कैफ ने भारत में रहकर पूरी तरह से भारतीय परंपरा को अपना लिया है कटरीना ने भी पति विक्की के लंबी उम्र की कामना की।
न्यूली वेड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी करवा चौथ को सेलिब्रेट किया।
परिणीति ने अपने पहले करवा चौथ लुक के लिए रेड सूट को चुना।
हंसिका मोटवानी ने भी पति सोहेल के लिए करवा चौथ का व्रत रखा।
कियारा आडवाणी ने अपना पहला करवा चौथ दिल्ली में सेलिब्रेट किया छलनी में सिद्धार्थ को देखते हुए कियारा बेहद प्यारी नजर आ रही है।
फैशनिस्टा शिल्पा शेट्टी ने भी पति राज कुंद्रा की लंबी उम्र की उम्र की कामना की।
देखें तारा सुतारिया का क्लासी “अपूर्वा” प्रमोशन लुक
Learn more