चश्मिश क्लब की CEO बनीं श्रद्धा कपूर।

श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने स्पेक्स पहन रखे हैं।

श्रद्धा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि “आज से मैं चश्मिश क्लब की CEO ”। कौन कौन जॉइन कर रहा है?

श्रद्धा ने एक नया हेयर स्टाइल क्रिएट किया है जिसमें वो काफी क्यूट लग रही है।

फ़िल्म भेड़िया में श्रद्धा ने वरुण धवन के साथ एक आइटम सॉन्ग भी किया है।

इस आइटम सॉन्ग में श्रद्धा का लुक बेहद गॉर्जियस है।

श्रद्धा अपने नखरीले क्यूट अंदाज से अपने फैन्स का दिल जीत लेती है।

बॉलीवुड में श्रद्धा खूबसूरत अदाकाराओं में से एक है।

पहली बार में ही हिट मूवी देने वाली श्रद्धा की अदाएं आपको दीवाना बना सकती है