कलर करेक्टर के यूज से पहले जान लें यह जरूरी टिप्स 

अगर हमारे स्किन में काफी ज्यादा अनइवन टोन है तो उसे करेक्ट करने के लिए हम कलर करेक्टर का यूज करते हैं। 

पर कलर करेक्टर पैलेट में कई सारे कलर्स अवेलेबल होते हैं इसीलिए हमें करेक्टर अप्लाई करने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि कौन सा कलर हमारे अनइवन टोन को इवन बनाएगा। 

अगर आपको काफी ज्यादा डार्क सर्कल की शिकायत है और फेस पर ज्यादा पिगमेंटेशन है तो आपको एक ऑरेंज कलर करेक्टर को चुनना चाहिए। 

वही बात करें अगर आपके फेस पर लाइट डार्क सर्कल या फिर पिगमेंटेशन है तो आपको एक पीच शेड का कलर करेक्टर चुनना चाहिए। 

यदि आपके स्कीन पर काफी ज्यादा रेडनेस है तो उसे करेक्ट करने के लिए एक ग्रीन कलर के करेक्टर को यूज करना चाहिए। 

अगर आपके फेस पर पिंपल है और उनमें पस भरा हुआ है तो उसे इवन टोन में लाने के लिए आपको पर्पल कलर के करेक्टर का यूज करना चाहिए। 

अक्सर कई लोगों के फेस पर यह प्रॉब्लम होती है कि उनके माउथ एरिया पर काफी पिगमेंटेशन होता है तो इन सभी पिगमेंटेशन को करेक्ट करने के लिए आपको अपने स्किन टोन से दो शेड डार्क कंसीलर यूज करना चाहिए। 

साड़ी हो या लहंगा सभी के साथ खिल उठेंगे ब्लाउज के ये पैटर्न

ब्लैक ड्रेस में जान्हवी कपूर का बॉम लुक