स्टाइलिश पिंक फ्रॉक में हिना का क्यूट अंदाज।

इन तस्वीरों में हिना एक पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं।

उनकी यह पिंक ड्रेस बेहद एलिगेंट है।

इस पिंक ड्रेस के पफ स्लीव्स शानदार लग रहे हैं।

हिना अपना बैक पोर्शन रिवील करते हुए।

ड्रेस के बैक पोर्शन में क्रिस क्रॉस करते हुए डोरियों से डिजाइन क्रिएट किया गया है।

हिना ने अपने इस ड्रेस के साथ व्हाइट हील्स पहने हैं।

हिना ने यह खास ड्रेस एक बेडशीट ऐड के लिए कैरी किया है।