कट आउट ड्रेस में हिना खान दिखी बला की खूबसूरत 

हिना खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरत लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। 

रिसेंटली हिना ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। 

तस्वीरों में हिना ऑफ व्हाइट कट आउट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है। 

लेबल “kamaali couture” द्वारा इस ड्रेस को डिजाइन किया गया है। 

हिना खान ने अपने होठों को ब्राउन लिपस्टिक का शेड और आइज को शिमरी टच दिया है। 

बालों में हाई बन क्रिएट किए हुए हिना बेहद गॉर्जियस नजर आ रही है। 

ग्रीन ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ हिना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

साड़ी हो या लहंगा सभी के साथ खिल उठेंगे ब्लाउज के ये पैटर्न

माधुरी दीक्षित के यह ब्लैक ड्रेस लुक्स है बिल्कुल पार्टी परफेक्ट