कट आउट ड्रेस पहन राशि खन्ना लगी बला की खूबसूरत 

हाल ही में राशि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। 

तस्वीरों में राशि प्रिंटेड कट आउट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है। 

राशि का यह वेस्टर्न ड्रेस लुक सुपर हॉट और ग्लैमरस है। 

निकोलस द लेबल द्वारा एक्ट्रेस के इस ड्रेस को डिजाइन किया गया है। 

राशि ने अपने मेकअप को बहुत ही शटल लुक दिया है साथ ही अपने बालों में पोनीटेल क्रिएट किया है। 

मैचिंग इयर स्टड और हाई हील्स राशि के लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। 

टाइनी हैंडबैग के साथ राशि ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

ब्लैक ड्रेस पहन मृणाल ठाकुर ने किया ब्लैक मैजिक