डीप नेक ड्रेस में सुरभि चंदना के सेंसुअस लुक्स 

छोटे पर्दे की हसीना सुरभि अपने बेबाक अंदाज के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी जानी जाती है। 

हाल ही में सुरभि ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की थी। 

तस्वीर में सुरभि ने ब्लैक स्कर्ट के साथ डीप नेक ब्रॉलेट और साथ में लॉन्ग श्रग पेयर किया है। 

सुरभि का यह लुक काफी दिलकश और खूबसूरत है। 

डिजाइनर हेतल शाह ने इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइन किया है। 

एक्ट्रेस ने ग्लॉसी लिप्स और विंग आईलाइनर के साथ अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया है। 

सुरभि ने मैचिंग जूलरी और बिखरी हुई लटों के साथ अपने लुक को और भी हसीन बनाया है। 

पानी में खेलती हुई जान्हवी कपूर की दिलकश अदाएं