देखें तमन्ना भाटिया का किलर अंदाज़।

बैगी जींस में तमन्ना लग रही है कूल।

तमन्ना का ये लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।

तमन्ना की व्हाईट शर्ट में येलो और ब्लैक थ्रेड वर्क किया गया है जो कि काफी स्टनिंग लग रहा है।

तमन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

तमन्ना चाहे किसी भी आउटफिट में वो हर आउटफिट में किलर लगती है।

तमन्ना के ऊपर ये साड़ी भी काफी जंच रही है।

तमन्ना का ये गोल्डन लुक काफी हॉट है।

तमन्ना ने अपनी आउटफिट से मैचिंग गोल्डन कड़े, और गोल्डन इयररिंग्स पहने हैं।

हाल ही में तमन्ना की मूवी बबली बाउंसर आई थी, जिसमें उनका किरदार काफी जबरदस्त है।