व्हाइट ड्रेस और हाई हील्स में कियारा ने दिए सिजलिंग पोज़।

कियारा की खूबसूरती पर लाखों दीवाने मर मिटते हैं।

हाथों में आईना लेकर कियारा अपनी खूबसूरती को निहारते हुए।

इस ड्रेस में कियारा बेहद हॉट नजर आ रही है।

ग्लॉसी लिप्स और खुले बालों में कियारा बला की खूबसूरत लग रही है।

ड्रेस में लगे साइड स्लिट से कियारा के टोंड लेग्स रिवील हो रहे हैं।

कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म “गोविंदा मेरा नाम” को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

इस फ़िल्म में उनके साथ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।

ये मूवी एक रॉम कॉम मूवी है जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।