टाइम्स फैशन वीक में दिखा हिना का जलवा।

क्लासी लहंगा पहनकर हिना ने अपने हुस्न का जादू बिखेरा।

मिरर वर्क लहंगा पहनकर हिना ने रैंप वॉक किया।

हीना का ये लुक देखकर उनके फैंस का दिल बाग बाग हो गया।

हिना ने मैचिंग गोल्डन माथा पट्टी, इयररिंग्स और गोल्डेन कड़े पहने है और साथ ही एक मैचिंग पिंक कलर का रिंग भी पहना है।

हीना ने अपने गले और नाभि को मोतियों से सजा के अपने लूक को कंप्लीट किया है।

हिना कहती हैं कि की रैंप पर वॉक करने से उन्हें हमेशा ही आनंद आता है।

Neha Sharma was seen having fun with sister Ayesha.