हिना का सिंपल एंड सोबर लुक कमाल का है।
हीना ने अपने इस लुक के लिए एक पीले रंग का आउटफिट चुना।
हसीना ने क्रॉप टॉप और लेयर्ड स्कर्ट के साथ एक लॉन्ग श्रग पेयर किया है।
क्रॉप टॉप में फुल मिरर वर्क है। वहीं श्रग में सिक्वेंस लगे हुए हैं।
हिना के फैंस उनके इस लुक पर दिल हार बैठे हैं।
हिना के क्रॉप टॉप में बना स्वीटहार्ट डिजाइन हिना को एक सेंसुअस लुक भी दे रहा है।
हिना ने गले में मोतियों के लेयर वाले चोकर नेकपीस को कैरी किया है जो काफी शानदार लग रहा है।
हिना ने अपने आउटफिट से मैचिंग गोल्डन स्ट्रैपी हील्स की कैरी किया है।
आप भी इस तरह के इंडो वेस्टर्न लुक को जरूर ट्राई करें।
हिना हमेशा ही अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सभी को इंप्रेस कर देती है।
सिद्धार्थ और कियारा की होने वाली है शादी।
click for more