हिना खान की ये डिजाइनर ड्रेस है बेहद खास।

साड़ी की तरह दिखने वाले इस ड्रेस का लुक वाकई में बहुत खुबसूरत है।

इन्होंने अपने लुक को स्मोकी आइज, डायमंड इयरिंग्स, और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया है।

हिना ने अपने उंगलियों में एक सुंदर सा डायमंड रिंग पहन रखा है।

हीना की ये ज्वैलरी “रेनू ओबेरॉय” की ज्वेलरी कलेक्शन से ली गई हैl

हिना की ये ड्रेस डिजाइनर “गौरव गुप्ता” द्वारा डिजाइन की गई है।

हिना के प्यारे हाई हिल्स “सना” के फुटवेअर कलेक्शन से ली गई है।

हिना का ये लुक बेहद शानदार है।

हिना आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती।

हिना के ड्रेस में लगी स्लिट से उनके टोंड लेग्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं।

उनकी तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं।

उनके फैंस उनके इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।