जान्हवी कपूर का ये लुक देख लोग बस उन्हें निहारते रह गए।
जान्हवी कपूर ने हाल ही में हुए एले ब्यूटी अवार्ड शो में शिरकत किया।
इस अवॉर्ड शो में हसीना ने अपने इस लुक से मानो जान ही डाल दिया हो।
इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत की।
जान्हवी ने अपनी इस खूबसूरत लुक से शो की सारी लाइमलाइट चुरा लीं।
जान्हवी ऑफ शोल्डर गाउन में बिल्कुल एक जलपरी की भांति नजर आ रही है।
जान्हवी ने अपनी ड्रेस से मैचिंग हाथों में ग्लिटरी ग्लव्स भी कैरी किया है।
जान्हवी का ग्लॉसी मेकअप और खुली जुल्फें किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही।
जान्हवी इन तस्वीरों में हॉट पोज़ देते हुए काफी खूबसूरत लग रही है।
जान्हवी ने अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट कर फैंस के पसीने छुड़ा दिए।
रिमूवर के बिना नेल पॉलिश हटाएं ( HOW TO REMOVE NAIL POLISH WITHOUT REMOVER)
find more
रकुल प्रीत का ब्लैक ड्रेस अवतार हैं लाजवाब।
find more