किलर लूक  में “मिली” के प्रमोशन के लिए निकली जानवी।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर हसीना ने दिए सिजलिंग पोज।

उनकी इस फिल्म में उनके साथ सनी कौशल भी नजर आएंगे।

जानवी की यह फिल्म 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जानवी का ग्लैमरस लुक वाकई लाजवाब है।

जानवी ने अपने ड्रेस के साथ कम ज्वेलरी पेयर किया है, जिसमें छोटे इयररिंग्स और एक रिंग शामिल है।

जानवी ने अपने होठों को अपनी ड्रेस से मैचिंग सुर्ख लाल  रंग दिया है।

इसके अलावा जानवी ने मैचिंग हाई हील्स कैरी किया है।