जान्हवी कपूर ने “अल-उला” से कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर की।
आप में से शायद कुछ लोग अल उला के बारे में नहीं जानते होगें।
तो आपको बता देते हैं कि “अल-उला” सऊदी अरब के मदीना में स्थित एक नगर है।
अल-उला अपने प्राचीन खंडहरों के लिए जाना जाता है जो कि 2000 साल से भी अधिक पुराने माने जाते हैं।
जान्हवी अल-उला की खुबसूरती का नजारा लेते हुए।
ये जगह चाहे कितनी भी खुबसुरत क्यूं ना हो पर जान्हवी की खूबसूरती के आगे फीकी है।
जान्हवी की ये लुंगी स्टाईल ड्रेस और ये कोरसेट बहुत ही प्यारे लग रहे हैं।
जान्हवी की फिल्म “मिली” हाल ही में रिलीज हुई है।
पर जान्हवी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
कुछ ऐसे कपड़े जो देखने में लगभग-लगभग एक जैसे हो बस थोड़े ही अंतर से उनका नाम अलग हो।
find more
शीशे की तरह चमक रहा है हिना का गोरा मुखड़ा
ffind more