देखें करिश्मा कपूर का स्टाइलिश मल्टी कलर साड़ी लुक
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का भले ही फिल्मों से अभी कोई नाता न हो पर वह आज भी सभी के लिए एक फैशनिस्टा हैं।
करिश्मा एक ऐसी डीवा है जो अपने लुक्स के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं।
हाल ही में हुए फिल्म फेयर अवार्ड इवेंट में करिश्मा एक मल्टी कलर सीक्वेंस साड़ी कैरी कर पहुंची थी।
करिश्मा इस साड़ी में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही थी।
साड़ी के साथ करिश्मा ने अपने ब्लाउज को स्लीवलेस चुना था।
अगर बात करें मेकअप की तो करिश्मा ने अपने बेस मेकअप को शटल लुक देते हुए अपने आई लुक के साथ क्रिएटिविटी दिखाई थी।
अपने बालों में स्लीक पोनीटेल स्टाइल करते हुए करिश्मा ने मिनिमल जूलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।
राशि खन्ना के इस हॉट लुक को देख फैंस ने बोला, जस्ट लुकिंग लाइक वॉव
Learn more