कातिल निगाहों से तेजस्वी ने लूटा फैंस का दिल।

तेजस्वी ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है।

इस डिजाइनर ड्रेस में तेजस्वी बेहद हसीन लग रही हैं।

तेजस्वी का ये पेस्टल डिजाइनर लहंगा “कल्कि फैशन” द्वारा डिजाइन किया गया है।

ड्रेस के ब्रालेट पर बारीक मोतियों और सीक्वेंस का वर्क किया गया है।

तेजस्वी ने आई मेकअप के लिए ब्रॉन्ज सिमरी आईशैडो चुना है।

अपने होंठों पर न्यूड लिपस्टिक के साथ बालों में बन क्रिएट किया है।

तेजस्वी ने खूबसूरत इअरिंग्स और ब्रेसलेट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है।

तस्वीरें शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा “सूरज को निशाना बनाओ और छाया को काला होने दो”।

तेजस्वी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चे में रहती हैं।