कैटरीना ने साड़ी पहनकर किया दीवाली सीज़न की शुरुआत।

कैटरीना की ये लाल साड़ी वाकई में बेहद शानदार लग रही है।

लाल साड़ी और खुले वालों में कैटरीना लग रही हैं तीखी लाल मिर्च।

कैटरीना ने अपनी साड़ी के साथ हेवी झुमके कैरी किया है।

कैटरीना ने अपने लुक को बिंदी, रिंग और बैंगल्स के साथ कंप्लीट किया है।

vहाल ही में कैटरीना ने विकी कौशल के साथ साड़ी में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शिरकत की।

कैटरीना अक्सर ही साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

उनके इस लूक के लिए फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।