हैलोवीन लुक में भी कैटरीना लग रही है खूबसूरत।
कैटरीना ने अपनी हेलोवीन लुक के लिए अतरंगी ड्रेस पहना है।
कैटरीना की रंग बिरंगी पोनी मजेदार लग रही है।
साथ ही कैटरीना का मेकअप भी उनकी रंग बिरंगी ड्रेस की तरह रंग बिरंगा ही है।
कैटरीना के हैलोवीन फोटोशूट को उनके पति विक्की ने डायरेक्ट किया।
कैटरीना अपने हैलोवीन लुक में फन करते हुए दिखाई दे रही है।
कैटरीना की फ़िल्म “फ़ोन भूत” को रिलीज होने में बस कुछ दिन बचे हैं।
कैटरीना अपने “फ़ोन भूत” टीम के साथ हेलोवीन सेलिब्रेट करते हुए।
सिद्धांत और ईशान खट्टर ने भी खुद को हैलोवीन लुक के लिए रेडी किया।
जहाँ ईशान ने एक मैजीशियन का गेटअप लिया, वहीं सिद्धांत ने शक्तिमान का गेटअप लिया।
रश्मि अपनी इन अदाओं से मचाने वाली हैं तहलका।
find more