कृति सनोंन के इन साड़ी लुक्स को आप भी करें रीक्रिएट 

कृति सनोंन एक ऐसी डीवा है जिनके लुक काफी हटकर और रीक्रिएट करने वाले होते हैं। 

एथेनिक वेयर हो या फिर वेस्टर्न स्टाइल हो सभी में कृति का लुक आउटस्टैंडिंग होता है। 

एक्ट्रेस की यह पिंक साड़ी सिंपल होने के साथ-साथ काफी प्यारी है एक्ट्रेस ने इसे चंकी नेकलेस और ग्लॉसी मेकअप के साथ कंप्लीट लुक दिया है।  

अगर बात करें कृति के थ्री कलर साड़ी की तो इसका लुक सुपर गॉर्जियस है इस तरह की साड़ी डे हो या फिर नाइट सभी के लिए काफी क्लासी लुक क्रिएट करता है। 

बंधानी प्रिंट में कृति की यह साड़ी काफी आकर्षक नजर आ रही है एक्ट्रेस ने इसे ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी और हैंडबैग के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

अगर आप भी एक पीसफुल साड़ी चुनना चाहती हैं तो कृति इस तरह के लाइट मल्टी कलर साड़ी को चुना जा सकता है एक्ट्रेस ने इस बोल्ड इयररिंग्स और जूती के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

बसंत पंचमी के लिए ढूंढ रही है पीला सूट तो देखे यहां कुछ सुंदर डिजाइंस

स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन रकुल प्रीत बनीं गोल्डन क्वीन