इन दिनों कृति के गुलाबी अंखियों के हर तरफ हैं चर्चे
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कृति अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
फिल्म में कृति शाहिद के साथ रोमांस करते हुए एक से एक खूबसूरत गानों पर डांस करते हुए भी नजर आ रही है।
रिसेंटली कृति ने अपना न्यू प्रमोशन लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वन शोल्डर टॉप और बेल बॉटम ट्राउजर में कृति का लुक काफी जबरदस्त नजर आ रहा है।
लेबल “Michel Kors” द्वारा इस आउटफिट को डिजाइन किया गया है।
एक्ट्रेस ने अपने आइज और लिप्स को पिंक लुक देते हुए बेस मेकअप को शटल लुक दिया है।
गोल्डन ज्वेलरी और खूबसूरत हेयर स्टाइल के साथ कृति ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
देखें जान्हवी कपूर का ब्लैक ब्यूटी लुक
Learn more