माधुरी की ये हरे रंग की साड़ी माधुरी पर काफी जंच रही है।
ये हल्के गुलाबी रंग की साड़ी काफी लाईटवेट और खूबसूरत है। कैजुअल ओकेजन के लिए बेस्ट है।
इस साड़ी का कलर काफी सुंदर है, इसमें किया हुआ सीक्वेंस का काम इसमें चार चांद लगा रहा है।
माधुरी ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही है।
पोल्का डॉट की रेड साडी सिंपल और लाइटवेट है इसे कैरी करना काफी आरामदायक रहेगा।
आप भी माधुरी के इस सिंपल और सोबर लूक को जरुर ट्राई करें।
गहरे नीले रंग की इस साड़ी को छोटे छोटे फूलों से सजाया गया है। ये साड़ी वाकई में बेहद सुन्दर लग रही है।
इंद्रधनुष के रंगों से सजी इस साड़ी की खूबसूरती का क्या ही कहना। ये साड़ी पूरी प्लेन होने के बावजूद भी इसके रंगों का चुनाव इसको एकदम जानदार बना दे रहा हैं।
इस काले और सुनहरे रंग की साड़ी के लूक को एक कोटी से कंप्लीट किया गया है।
माधुरी की ये सीक्वेंस साड़ी के लूक को किसी भी पार्टी के लिए आप चुन सकते हैं, ये बेहद खूबसूरत है।
इस काली साड़ी में सफेद पोल्का डॉट काफी जंच रहा है इसके साथ कैरी कैये गये बेल्ट ने इसमें एक अलग ही जान डाल दिया है।