माधुरी दीक्षित के यह ब्लैक ड्रेस लुक्स है बिल्कुल पार्टी परफेक्ट 

माधुरी दीक्षित एक ऐसी फैशननिष्टा है जो अपने फैशन सेंस से आज भी सभी को इंस्पायर करती है। 

56 वर्ष की उम्र में भी माधुरी अपनी फ्लालेस ब्यूटी से हमारे लिए एक मिसाल कायम करती हैं। 

माधुरी के कुछ ब्लैक ड्रेस लुक बिल्कुल पार्टी परफेक्ट है जिन्हें किसी भी उम्र की महिला द्वारा बड़ी आसानी से चुना जा सकता है। 

माधुरी का यह ब्लैक गाउन किसी भी नाइट पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है यहां तक कि आप इसे अपनी कॉकटेल इवेंट के लिए भी चुन सकती हैं। 

किसी भी इंडियन विमेन की सबसे पहली पसंद होती है साड़ी अगर आप साड़ी लवर है तो आप माधुरी के इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

आजकल शरारा के साथ में ब्लेजर का कॉन्बिनेशन काफी अट्रैक्टिव दिखता है और यदि वह इस पैटर्न में है तो बेशक आपकी नाइट पार्टी में यह ड्रेस लुक चार चांद लगा देगा। 

माधुरी का यह क्रॉप टॉप और स्कर्ट लुक एवरग्रीन ड्रेस पैटर्न है और इसे टीन एज की लड़कियों से लेकर किसी भी एज की विमेन द्वारा कैरी किया जा सकता है। 

ढूंढ रही है हल्की साड़ियों के डिजाइंस तो देखें एक बार इन लुक्स को

शिमरी ड्रेस मेंआलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट की अपनी नेचुरल ब्यूटी