माधुरी की ये खूबसूरत ड्रेस देख आपकी नजरें नहीं हटेंगी।
शरारा और शियर टॉप में माधुरी का अंदाज शानदार है।
इस उम्र में भी माधुरी 26 की नजर आ रही हैं।
हसीना अपनी दिलकश अदाओं से अपने फैन्स का दिल चुरा ले रही हैं।
माधुरी ने अपने इस ड्रेस के साथ डायमंड ज्वैलरी और रिंग वियर किया है।
डीवा ने बिल्कुल लाइट मेकअप के साथ अपने रूप को संवारा है।
माधुरी की खुबसूरती सोशल मीडिया की सारी लाइम लाइट बटोर लेती है।
अदाकारा इस ऑफ व्हाइट लहंगे में भी कहर ढा रही हैं।
हाल ही में माधुरी की फिल्म “मजा मा” रिलीज हुई जिसमें माधुरी का किरदार जबरदस्त था।
स्टेयर्स पर जलवा बिखेरती नजर आईं तेजस्वी प्रकाश।
find more