मौनी रॉय ने वेकेशन लुक से जीता फैंस का दिल
मौनी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।
जिसमें वो अपने पति सूरज के साथ कतर की राजधानी का सैर करते हुए दिखाई दे रही है।
तस्वीरों में मौनी ने खुबसुरत पर्पल कलर का शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ है।
मौनी ने अपने ड्रेस के साथ मैचिंग स्नीकर्स भी वेयर किए हुए हैं।
सूरज और मौनी दोनों ने ही बीच पर काफी रोमेंटिक पोज भी दिए।
सूरज और मौनी एक दूसरे को प्यार जताते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं।
हसीना की ये खूबसूरत अदाएं आपको दिल हारने पर मजबूर कर देंगी।
मोनी ने तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पति सूरज के लिए लिखा कि सूरज उनकी दुनिया हैं।
शॉर्ट ड्रेस पहन तमन्ना ने बढ़ाई गर्मी
find more