मौनी रॉय, तितली बन जा बैठी फूलों में।
सीरियल नागिन से सबके दिल में छा जाने वाली मौनी की खुबसूरत अदाएं सभी को मात देती हैं।
मौनी अपनी खूबसूरती और अपने टैलेंट के लिए काफी मशहूर है।
फ्लोरल ड्रेस में हसीना दे रहीं है खुबसूरत पोज।
मौनी परियों की रानी बन कर फूलों की बागों का भ्रमण कर रही हैं।
कातिल हसीना अपनी हुस्न से लाखों दिलों को घायल कर देती है।
मौनी ने खूबसूरत फ्लोरल लहंगे के साथ में खूबसूरत फ्लोरल ज्वेलरी भी कैरी किया है।
मौनी बिल्कुल इन फूलों की तरह मासूम और प्यारी लग रही हैं।
जालीदार ड्रेस में मौनी का लूक सेंसुअस लग रहा है।
मौनी ने अपनी ब्लैक ड्रेस को विंग लाइनर और न्यूड लिप्स के साथ कंप्लीट किया है।
FDCI X लक्मे फैशन वीक स्प्रिंग/ समर 2023 के खास कलेक्शन।
find more
सोनाक्षी ने दिखाई कातिल अदाएं।
find more