मीडिया पर फूटा समंथा का गुस्सा।

सामंथा इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म यशोदा को लेकर खूब चर्चा में हैं।

वो अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं।

फ़िल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए रिलीज हो जाएगी।

एक इंटरव्यू में मीडिया पर समंथा का गुस्सा फूट पड़ा। समंथा ने बोला अभी मरी नहीं हूँ, जिंदा हूँ।

समंथा एक मयोजीटिस नामक ऑटो इम्यून बिमारी से लड़ रही है।

जिसको लेकर कुछ समय पहले मीडिया ने समंथा के लिए कहा था कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जबकि असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं था। इसलिए समंथा का गुस्सा मीडिया पर फूट पड़ा है।

समंथा ने कहा कि वो हमेशा से एक फाइटर रही हैं और इस बिमारी से भी वो लड़ ले लेंगी।

समंथा अपनी ऐक्टिंग और खुबसूरती के लिए देशभर में लोकप्रिय हैं।