ग्रीन मिरर वर्क शरारा सेट में रकुल प्रीत

हाल ही में सोशल मीडिया पर रकुल ने अपना खूबसूरत लुक शेयर किया है

तस्वीरों में रकुल ग्रीन कलर का फूल मिरर वर्क शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा पहने हुए नजर आ रही है। 

इस ड्रेस को रकुल ने फाइनल टच दुपट्टे के साथ दिया है। 

रकुल ने अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग ग्रीन चोकर और कानों में इयर स्टड कैरी किया है। 

रकुल के ड्रेस का डीप नेक उन्हें काफी हॉट लुक दे रहा है। 

शटल आई मेकअप और बेस मेकअप के साथ रकुल ने अपने होठों को ग्लॉसी लुक दिया है। 

ऐक्ट्रेस ने अपने बालों को मिडिल पार्टेड लुक देते हुए ओपन रखा है और ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

अपनी मेहंदी सेरेमनी को एक नया लुक देने के लिए, ट्राई करें इन कलर्स के आउटफिट

अगर साड़ी के साथ ओपन हेयर स्टाइल लुक क्रिएट करते-करते हो गई हैं बोर तो ट्राई करें इन अलग हेयर स्टाइल्स को