नुसरत भरूचा के यह लेटेस्ट लुक्स बना देंगे आपको दीवाना 

नुसरत भरूचा ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ कई बाधाओं का सामना किया है। 

हाल ही में नुसरत ने अपनी खूबसूरत ब्लू लुक्स शेयर किए हैं। 

शिमरी ब्लू ब्लेजर और पैंट  में नुसरत का लुक बिल्कुल एक पटाखा कुड़ी वाला है। 

डिजाइनर निकिता महिसालकर ने इस ड्रेस को डिजाइन किया है। 

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को ब्लू हाई हील्स और गोल्डन इयर स्टड का टच दिया है। 

एक्ट्रेस ने अपने बालों में स्लीक लुक देते हुए पोनीटेल क्रिएट किया है। 

नुसरत ने पिंक शेड का टच देते हुए अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया है। 

किसी की नज़रें नहीं हटेंगी जब पहनेंगी इन यूनीक कुर्ता डिजाइंस को

सोनम कपूर के यह लेटेस्ट लुक लुक्स है बेहद क्लासी