पानी में खेलती हुई जान्हवी कपूर की दिलकश अदाएं
जान्हवी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को साझा किया है।
तस्वीर शेयर करते हुए जान्हवी कैप्शन में लिखती है कि “डार्क वॉटर”।
जान्हवी के इस हॉट लुक को उनके फैंस देखते ही रह गए।
जान्हवी के इस ड्रेस को डिजाइनर “डेनियल मोरैना” द्वारा डिजायन किया गया है।
बोल्ड आई मेकअप के साथ न्यूड बेस मेकअप जान्हवी के लुक को और भी हसीन बन रहा है।
जान्हवी ने अपने आई मेकअप को खूबसूरत पर्पल आई शैडो के साथ विंग आईलाइनर का टच दिया है।
मैचिंग पेंडेंट और डायमंड रिंग के साथ जान्हवी ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
अदिति राव हैदरी का लहंगा लुक है बेहद ब्यूटीफुल
Learn more