पेस्टल लहंगे में मलाइका अरोड़ा के चांद से लुक पर अटकी सभी की निगाहें
मलाइका अपने ग्लैमरस लुक्स आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
इस खूबसूरत तस्वीर में मलाइका पेस्टल लहंगे के साथ में डीप नेक ब्रॉलेट कैरी किए हुए नजर आ रही है।
इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है।
इस खूबसूरत ऑर्गेन्जा लहंगे में रोज गोल्ड मिरर के साथ हैंड एंब्रॉयडरी की गई है।
हैवी पर्ल इयररिंग्स मलाइका के लहंगे को और भी इनहैंस कर रहे हैं।
मलाइका ने अपनी आइज को बोल्ड लुक देते हुए होठों को मिनिमल लुक दिया है।
मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और हाथों में मैचिंग कड़े करी कर मलाइका ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
रवीना टंडन के इस ग्रेसी लुक ने किया सभी को अट्रैक्ट
Learn more