पोल्का डॉट ड्रेस में कृति सनोन का ग्लैम लुक 

रिसेंटली कृति ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। 

इन तस्वीरों में कृति खूबसूरत पिंक और ब्लैक कलर के कॉन्बिनेशन का पोल्का डॉट ड्रेस के साथ ब्लैक स्टॉकिंग पहने नजर आ रही है। 

इस ड्रेस को gucci ब्रांड द्वारा डिजायन किया गया है। 

आपको बता दें कि इस ड्रेस की कीमत 700 € है। 

शटल बेस और विंग आईलाइनर के साथ कृति ने अपने होठों को लाइट पिंक शेड का लुक दिया है। 

अपने बालों को हाफ सेक्शन में टक करते हुए कृति ने उसे बो के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

ब्लैक हिल्स और ब्लैक इयररिंग्स के साथ कृति ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। 

बला की खूबसूरत उर्वशी रौतेला के इस स्टनिंग लुक्स से नजरे हटाना है मुश्किल