फिल्म प्रमोशन के दौरान दिखा कृति सनोन का हॉट ग्लैमरस अंदाज 

कृति सनोन इन दिनों अपनी फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” का प्रमोशन कर रही है। 

इस फिल्म में कृति के साथ शाहिद कपूर रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “गुलाब”। 

लेबल “Michael Kors” ने इस स्टनिंग कॉर्ड सेट को डिजाइन किया है। 

कृति ने  इस ड्रेस को स्टेटमेंट बेल्ट और बूट के साथ स्टाइल किया है। 

अपनी आइज को मिनिमल विंग लाइनर का लुक देते हुए कृति ने बेस मेकअप को शटल लुक दिया है। 

स्लीक हेयर स्टाइल के साथ कृति ने हूप इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

पिंक साड़ी में माधुरी दीक्षित के ग्रेसफुल लुक्स