रकुल अपनी खूबसूरत तस्वीरों से खींच रही हैं फैंस का ध्यान।
रकुल ने एक मल्टीकलर स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना है, जो बेहद लाजवाब लग रहा है।
रकुल का यह डेनिम स्कर्ट लूक फैशन गोल सेट कर रहा है।
रकुल ने अपने हाथों में फैब्रिक से क्रिएट किया हुआ बैंगल्स पहना है।
रकुल ने अपने लुक को स्नीकर और हेवी इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है।
रकुल ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कुछ लाइनें लिखी है।
उन्होंने लिखा कि “जीवन एक पेंटिंग है, और आप एक कलाकार हैं”।
रकुल हाल ही में अपना मालदिव्स वेकेशन एन्जॉय कर रही थी।
रकुल ने मालदीव्स से बिकनी और मोनोकिनी में अपनी कई हॉट तस्वीरें भी शेयर की।
रकुल बहुत बिंदास और खुशनुमा मिजाज की हैं।
आदिपुरूष की सीता ने अपनी अदाओं से गिराई बिजलियां।
find more